Wheat MSP: योगी सरकार ने किसानों को दिया होली का तोहफा, रबी सीजन में गेहूं की सरकारी खरीद की कीमत बढ़ाई
Wheat MSP: योगी सरकार का किसानों के लिए तोहफा, एक अप्रैल से जून तक 2125 रुपये कुंतल के हिसाब से गेहूं खरीदेगी सरकार. 110 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से हुई है इस साल गेहूं में बढ़ोतरी.
Wheat MSP: योगी सरकार ने गेहूं के दाम घोषित करते हुए किसानों को होली का तोहफा दिया है. सरकार ने इस साल का गेहूं का रेट घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की सरकारी खरीदारी की जाएगी. सरकार किसानों से 2125 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं खरीदेगी. सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए गेहूं की कीमत में 110 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है. इस बार के मुकाबले पिछले साल 2015 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से सरकार ने किसानों से गेहूं खरीदा था.
खाद्य विभाग के पोर्टल पर करवाना होगा पंजीकरण
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार की जानकारी के अनुसार किसानों को जन सुविधा केंद्र (साइबर कैफे) पर खाद्य विभाग पोर्टल पर गेहूं के भुगतान के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है. आपको बता दें कि किसानों को उनके गेहूं का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा. पंजीकरण करवाते समय सावधानी से आधार कार्ड की सभी जानकारी जैसे की नाम, पता और अन्य जानकारी पोर्टल पर अंकित कारवाई होगी.
ओटीपी के माध्यम से होगी गेहूं की बिक्री
अनिल कुमार ने बताया कि गेहूं की बिक्री के लिए अब ओटीपी (one time password)की सुविदा की जाएगी. किसानों को ओटीपी (OTP)आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. किसानों को अपना पंजीकरण करने के दौरान वर्तमान मोबाइल दर्ज करवाना होगा.इसी नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही उनकी फसल बिकेगी.
किसान परिवार के सदस्य का भी करा सकता है पंजीकरण
किसान अपने गेहूं की बिक्री के समय यदि वहां पर उपस्थित नहीं होता तो ऐसे दशा में वह अपने परिवार के अन्य सदस्य का पंजीकरण भरते समय नाम दर्ज करवा सकता है. इसके लिए उसका नाम व आधार नंबर फ़ीड करना होगा. जानकारी के मुताबिक गेहूं बिक्री के बाद केंद्र प्रभारी से रसीद जरूर प्राप्त कर लें.