Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया
Yogi Adityanath : 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. तब से लगातार वह उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हैं. 19 मार्च 2017 को पहली बार शपथ लेने के बाद योगी मुख्यमंत्री पद पर 5 साल 347 दिन पूरे करने जा रहे हैं.
अजीत सिंह/लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सीएम योगी यूपी में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लिया है. वह मुख्यमंत्री पद पर 5 साल 347 दिन पूरे करने जा रहे हैं. 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे लंबे समय तक काबिज रहे थे.
दूर-दूर तक कोई नहीं
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं. वहीं, क्षेत्रीय पार्टियों के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते.
किसी पार्टी की दूसरी बार बनी सरकार
सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है. उनसे पहले नारायण दत्त तिवारी थे जिनके नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनी थी. 25 मार्च 2022 को जब योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुए हैं.
3 साल से ज्यादा समय तक रहने वाले सीएम
नाम दिन पार्टी
योगी आदित्यनाथ 5 वर्ष 347 (पदस्थ) भाजपा
डॉ. संपूर्णानन्द 5 वर्ष 345 दिन कांग्रेस
अखिलेश यादव 5 वर्ष 4 दिन सपा
मायावती 4 वर्ष 307 दिन बसपा
मुलायम सिंह यादव 3 वर्ष 257 दिन सपा
दो तिहाई से ज्यादा बहुमत पाने वाली BJP पहली पार्टी
योगी के चेहरे पर 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 255 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं, इससे पहले 2017 में बीजेपी को 312 सीटें प्राप्त हुई थीं. इस तरह बीजेपी यूपी में पहली पार्टी बन गई जिसे दो बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला.
मिथक तोड़ने वाले सीएम
इन तमाम बातों के साथ ही योगी मिथक तोड़ने वाले सीएम भी हैं. पहले यह कहा जाता था कि जो सीएम नोएडा जाता है उसकी कुर्सी चली जाती है. इस डर से कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाता था. योगी सीएम बनने के बाद लगभग 6 वर्ष में 25 बार से ज्यादा बार नोएडा गए. बावजूद इसके उन्होंने दोबारा सीएम पद की शपथ ली.
WATCH: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के घरों को मिट्टी में मिलाने पहुंचा 'बाबा' का बुलडोजर