Magh Mela: सीएम योगी ने जारी किए सख्त निर्देश, प्रोटोकॉल का पालन जरूरी, ये लोग नहीं कर सकेंगे स्नान
Magh Mela 2022: सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने आमजन से अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर या वैक्सीन की दोनों डोज न लिए जाने पर इस मेले में शिरकत न करें. सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और कोरोना प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पूरी तरह से पालन कराते हुए ही इस मेले का आयोजन हो रहा है.
Magh Mela 2022: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार सख्त नजर आ रही है. ऐसे में प्रयागराज में होने वाले माघ मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं, जिनका सख्ती से पालन कराना बेहद जरूरी होगा. मकर संक्रांति के पर्व पर संगम स्नान को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने निर्देश दिए हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह होगा पालन
वहीं, सीएम योगी ने आमजन से अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर या वैक्सीन की दोनों डोज न लिए जाने पर इस मेले में शिरकत न करें. सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराते हुए ही इस मेले का आयोजन हो रहा है.
स्नान को लेकर सीएम ने की यह अपील
जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार ने माघ मेले के लिए पूरी तैयारी की हुई है. लेकिन, राज्य सरकार की कोशिशों में प्रदेश की जनता को भी पूरा साथ देना होगा. सीएम ने कहा कि स्नान के लिए केवल वही व्यक्ति जाएं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अधिक आयु के लोग, कोमॉर्बिड व्यक्ति (2 या 2 से ज्यादा बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति) और बच्चे स्नान को न जाएं. इसके अलावा, यह अपील भी की जा रही है कि कल्पावास करने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए निर्धारित समय पर ही जाएं. वहीं, कल्पवासियों के लिए रैपिड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
WATCH LIVE TV