UP Cabinet Decision: यूपी सरकार का स्कूली बच्चों को तोहफा, अब यूनिफॉर्म के लिए दिए जाएंगे 1200 रुपए
UP Cabinet Decision: योगी कैबिनेट ने छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म को लेकर बड़े ऐलान किया है. जिसके तहत अब यूनिफार्म के लिए छात्र छात्राओं को 1200 रुपए मिलेंगे. साथ ही कैबिनेट की बैठक में कुल 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बता दें सीएम योगी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपये दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
लखनऊ: यूपी में सरकारी स्कूल में बच्चों के यूनिफॉर्म को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग जारी है. आज कन्नौज दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर खरी खोटी सुनाई. इन सबके बीच योगी कैबिनेट ने छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म को लेकर बड़े ऐलान किया है. जिसके तहत अब यूनिफार्म के लिए छात्र छात्राओं को 1200 रुपए मिलेंगे. साथ ही कैबिनेट की बैठक में कुल 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बता दें सीएम योगी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपये दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1200-1200 रुपये दिए जाएंगे. जबकि अभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 600 रुपये मिलेंगे. फिलहाल, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं. अभी उनके खाते में 1100 रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं.
सरकार बच्चों को किताबें नहीं दे पा रही
दरअसल, यूपी के कन्नौज दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को किताब न उपलब्ध कराने के मा कहा रयह बच्चों को कुछ नहीं देंगे, पिछले सालों में भी किताबें नहीं थी. ड्रेस की क्वालिटी देख लो, जूतों की क्वालिटी देख लो...कहते हैं आप खुद खरीद लो. यह सदन में सवाल पूछा था, इतने पैसे में कैसे संभव है कि ड्रेस आ जाए इस महंगाई में.
जहां, ड्रेस नहीं दे पा रही सरकार, खाना नहीं दे पा रही, मिड-डे-मील नहीं दे पा रही, वहां, किचन बनना था. कन्नौज में बच्चों को गर्म पोस्टिक आहार मिल जाए, इसके लिए किचन बनना था, वह भी नहीं बना. प्रधानमंत्री ने बनारस में उद्घाटन किया वह समाजवादियों की देन थी, किताबों का संकट पूरे प्रदेश में है, यह किताबें बच्चों को नहीं दे पा रहे हैं."
ऐलान के बाद 1 करोड़ 90 लाख बच्चे उठाएंगे फायदा
योगी सरकार अब यूपी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1200-1200 रुपये देने का ऐलान किया है. जिसके करीब 1 करोड़ 90 लाख बच्चे फायदा उठाएंगे.
योगी कैबिनेट के फैसला से इतने बच्चों को मिलेगा फायदा, हो रही तैयारी
1. नए ऐलान के मुताबिक प्रदेश में क 1 से 8 तक के 1 करोड़ 91 लाख छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.
2. डायरेक्ट सभी छात्र-छात्राओं को खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
3. फिलहाल सिर्फ 1100 रुपए दिए जाते हैं, लेकिन अब 1200 रुपए दिए जाएंगे.
4. अब छात्र 100 रुपये की रकम से स्टेशनरी जैसे पेंसिल, शार्पनर, इरेजर, कॉपी भी खरीद सकेंगे.
5. जानकारी के मुताबिक इस जोजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा.
6. अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ा समारोह होगा
7. सीएम योगी खुद DBT के माध्यम से बच्चों के खाते में रकम भेजेंगे.
8. इसके लिए अभिभावकों के आधार कार्ड के साथ-साथ बच्चों के आधार वेरिफिकेशन हो रहा है.