आशीष द्विवेदी/हरदोई : यूपी के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शनिवार को हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव अपराधी और माफिया के साथ इलू-इलू करते रहे तो आगे आने वाले चुनाव में जनता उनको दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी. समाजवादी पार्टी के लोग वोट भी नहीं मांग पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ता को संबोधित कर रहे थे मंत्री जी  
यही नहीं उन्होंने अतीक अहमद का बिना नाम लिए दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया प्रदेश की सीमा से बाहर रहना पसंद करते हैं, क्योंकि उनको पता है कि उनकी जान उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर ही सुरक्षित है. अगर यूपी में आ गए तो किसी न किसी तरीके से उनके पापों की सजा यहां की जनता और कानून व्यवस्था देगी. जेपीएस राठौर शनिवार रात स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. 


यूपी सरकार दंगाइयों को ठिकाने लगा रही 
हरदोई के सियाराम गठबंधन धर्मशाला में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव को लेकर कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से आए तब से एक भी दंगा पूरे प्रदेश में कहीं नहीं हुआ और जिस तरह से दंगाइयों को ठिकाने लगाने का काम चल रहा है आज मैं पूछना चाहता हूं अगर किसी अपराधी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है तो आखिर इनके पेट में दर्द क्यों होने लगता है. 


अखिलेश पर जमकर साधा निशाना 
उन्‍होंने कहा कि ऐसी सहानुभूति अपराधी माफिया से क्यों हो रही है. मैं कहना चाहता हूं कि अखिलेश यादव आप इसी तरीके से अपराधियों और माफिया के साथ इलू-इलू करते रहे तो आगे आने वाले चुनाव में जनता आपको दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी. समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगी. समाजवादी पार्टी के लोग वोट भी नहीं मांग पाएंगे. 


पहले यूपी में उद्योगपति नहीं आते थे, आज अपराधी 
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अतीक अहमद का बिना नाम लिए एक बार फिर अपराधियों को माफिया को चेतावनी दे डाली. उन्‍होंने माफिया से एनकाउंटर और हत्या को सही बताने पर जोर देते हुए कहा कि आज जब बात चलती है कोई पंजाब की जेल में बंद होता है, कोई साबरमती जेल में बंद होता है तो डरता है थरथराता है कि कहीं उत्तर प्रदेश में जाना न पड़े. उन्‍होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में कभी उद्योगपति आना नहीं चाहते थे आज उस उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफिया नहीं आना चाहते हैं. 


यूपी की सीमा से बाहर रहना चाहते हैं अपराधी 
उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर रहना पसंद करते हैं उनको पता है कि उनकी जान उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर ही सुरक्षित हो सकती है. उत्तर प्रदेश में अगर आ गए तो किसी न किसी तरीके से उनके पापों की सजा जरूर यहां की जनता देगी. यहां की कानून व्यवस्था देगी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में जो अमन चैन और शांति है उसके लिए आप सब लोगों ने लगातार भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है.