लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर टीम-9 की बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हमें अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लंबे लंच ब्रेक लेने की शिकायतें मिली हैं. जिससे कार्यालयों में काम प्रभावित हो रहा है. इसलिए राज्य सरकार के कर्मचारियों के लंच ब्रेक को घटाकर आधे घंटे कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अधिकारी लेते हैं तीन घंटे का ब्रेक 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि लंच ब्रेक 30 मिनट से अधिक न हो. सरकारी कर्मचारियों के लिए दोपहर 1.30 बजे लंच ब्रेक लेना एक सामान्य प्रथा रही है और फिर वे दोपहर 3.30 बजे या शाम 4 बजे के आसपास काम पर लौटते हैं. यहां तक कि वरिष्ठ अधिकारी जो दोपहर के भोजन के लिए घर जाते हैं, तीन घंटे तक का ब्रेक लेते हैं. मगर सीएम ने अब सख्त निर्देश दे दिए हैं.


बता दें कि योगी आदित्यनाथ दोबार से मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं. प्रदेश में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर योगी सरकार लागातार कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर गाज गिर चुकी है.


WATCH LIVE TV