Meerut News: मुख्‍तार अंसारी के बाद योगी सरकार अब बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर शिकंजा कसते नजर आ रही है. योगी सरकार ने मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी को डी-144 गैंग का सरगना बनाया गया है. याकूब की इस गैंग में उसके दोनों बेटे इमरान, फिरोज, पत्नी संजीदा बेगम और अन्य लोगों को शामिल किया गया है. याकूब कुरैशी के गैंग को डी 144 नंबर भी दिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनभद्र जेल में बंद है याकूब 
जी हां यह वही याकूब कुरेशी हैं जिनकी बसपा काल में तूती बोलती थी, लेकिन योगीराज में याकूब कुरैशी अपने कारनामों की सजा भुगत रहे हैं. अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में बंद है. वही याकूब कुरैशी पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है. 


पिछले साल दर्ज किया गया था मुकदमा 
31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी पर अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद से याकूब कुरैशी कानूनी शिकंजे में फंसते चले गए. याकूब की फैक्ट्री से 2 लाख किलो से भी ज्यादा अवैध मीट बरामद किया गया था. इसके कुछ नमूने भी फेल हो गए. यानी खराब मीट याकूब कुरैशी गलत तरीके से पैक करके विदेश भेजने का काला कारोबार कर रहे थे. 


कारोबार में बेटे और पत्‍नी भी शामिल 
मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि इस कारोबार में याकूब के बेटे उसकी पत्नी और उसका मैनेजर भी शामिल था. याकूब कुरैशी और उसकी फैमिली पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करके कुर्क भी की जा रही है. 


अब तक 31 करोड़ की संपत्ति कुर्क 
बता दें कि अब तक 31 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. याकूब कुरैशी को शातिर अपराधी के रूप में चिन्हित किया गया है और उसे प्रदेश स्तर का माफिया भी घोषित कर दिया गया है. 


WATCH: गैंगस्टर मामले में मुख्तार के बाद भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी