पशु चिकित्सकों को धमकी में सामूहिक इस्तीफा देना पड़ा महंगा, राज्यपाल ने 6 का किया मंजूर
Saharanpur News: डॉक्टरों ने यूपी पशु चिकित्सक संघ के लेटर पर 23 लोगों ने सामूहिक इस्तीफा डाला था. यह लेटर किसने शासन-प्रशासन के अलावा गवर्नर तक पहुंचा दिया, उन्हें पता नहीं चला. अब सरकार ने 6 चिकित्सा अधिकारियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
नीना जैन/सहारनपुर: अमरोहा के गौ संरक्षण केंद्र में 63 गायों की मौत मामले में सहारनपुर के पशु चिकित्सा अधिकारियों को सामूहिक रूप से त्यागपत्र की धमकी देना महंगा पड़ गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सहारनपुर के छह पशु चिकित्सा अधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब डॉक्टरों के होश उड़ गए हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, अगस्त माह में अमरोहा में एक गोशाला में 63 से अधिक पशुओं की मौत हो गई थी. लापरवाही बरतने के आरोप में एक पशु चिकित्सक को निलंबित कर दिया था. जबकि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. जिसके बाद यूपी पशु चिकित्सा संघ के बैनर तले डॉक्टर्स लगातार सरकार पर दबाव बना रहे थे. ऐसे में उन्होंने एक लेटर पर सामूहिक इस्तीफा दिया. इस लेटर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर दिया. देखते ही देखते यह लेटर वायरल हो गया.
इनका इस्तीफा हुआ मंजूर
यह वायरल पत्र गवर्नर आनंदी बेन पटेल तक पहुंच गया. जिसके बाद पशु चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, डॉक्टर सुनील दत्त, डॉ. मुकेश गुप्ता, पशु चिकित्सा संघ के महामंत्री डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. नागेंद्र सिंह और डॉ. अखिलेश गुप्ता के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए हैं. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे इन सभी डॉक्टर्स को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा.