दूसरा निकाह रचा रहा था आशिक मिजाज शौहर, माशूका के घर पहुंची पहली बीवी, फिर जो कटा हंगामा वो...
हंगामा देख निकाह पढ़ा रहा काजी, वकील,गवाह मौके से नौ दो ग्यारह हो गए.... बता दें कि अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना शौहर अपनी प्रेमिका से निकाह करने जा रहा था.
जितेंद्र सोनी/जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के जालौन (jalaun) में एक युवक को गुपचुप निकाह करना भारी पड़ गया. दूसरा निकाह रचाने की साजिश कर रहे शौहर को उसकी पहली बीबी ने हवालात की सैर करा दी. मौके पर पहुंचकर पहली बीबी (Wife) ने शौहर के दूसरी शादी के मंसूबे पर पानी फेर दिया. हंगामा देख निकाह पढ़ा रहा काजी,वकील,गवाह मौके से फरार हो गए.
यहां का है मामला
ये मामला यूपी (UP)के जालौन के उरई कोतवाली इलाके के नया पटेल नगर का है. जहां पर एक आशिक मिजाज युवक अपनी पहली पत्नी के होते हुए अपनी माशूका से चुपचाप दूसरी शादी करना चाहता था. पहली पत्नी को अपने पति के कारनामे की भनक लग गई. जिसके बाद गुस्साई पहली बीवी अपने परिवार समेत माशूका के घर आ धमकी. वहां पर उनसे जोरदार हंगामा काटा. हंगामा देख निकाह पढ़ा रहा काजी, वकील,गवाह मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. बता दें कि अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना शौहर अपनी प्रेमिका से निकाह करने जा रहा था. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने आशिक मिजाज शौहर को गिरफ्तार कर लिया है.
Watch live TV