Budaun: CM योगी की तस्वीर लेकर 700 किमी पैदल यात्रा पर निकला युवक,मांग रहा ये मन्नत
Budaun: आपने अब तक फिल्मी कलाकार के कट्टर समर्थक देखे होंगे, लेकिन किसी नेता का ऐसा समर्थक जो उसकी लंबी उम्र के लिए 700 किमी की पैदल यात्रा में निकल पड़े, शायद ही देखा हो. आइए मिलते हैं कौन है सीएम योगी का ये जबरा फैन
बदायूं : नेताओं के आपने कई प्रशंसक देखे होंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा प्रशंसक यकीनन नहीं देखा होगा. मुख्यमंत्री योगी के इस जबरा फैन का नाम है साहिल. साहिल 700 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले साहिल भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं. साहिल मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर लेकर दिल्ली से पैदल यात्री पर निकले हैं. उन्होंने 20 मई को पैदल यात्रा शुरू की थी. लगभग 250 किमी की पैदल यात्रा कर साहिल शुक्रवार को बदायूं पहुंचे. उनका कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से वह बहुत प्रभावित हैं. वह उनकी लंबी उम्र के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं.
अयोध्या में होगा समापन
साहिल के मुताबिक वह दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर, बदायूं, दातागंज, शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएंगे. इस दौरान वह 700 किमी की पैदल यात्रा करेंगे. पांच जून को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में दर्शन करेंगे.वहां पर पांच जून को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना के लिए यज्ञ भी करेंगे. साहिल के साथ उनके तीन दोस्त चेतन, गोविंद और गोपाल भी हैं. ये तीनों मदद के लिए कार से उनके साथ चलते हैं, जबकि साहिल योगी की तस्वीर लेकर पैदल यात्रा करते हैं.
राजनीति से बदलाव का विचार
साहिल ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक पैदल यात्रा करते हैं. रात्रि में विश्राम करते हैं. पांच जून को अयोध्या में पैदल यात्रा को समापन होगा. भीषण गर्मी में पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है. हीटवेब इस सफर को और भी मुश्किल बना रहे हैं, लेकिन साहिल अपने लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. नेताओं और राजनीति को लेकर जहां एक तरफ लोगों में अच्छे विचार नहीं होते, वहीं साहिल की सोच इससे जुदा है। उनका कहना है कि राजनीति समाज को बदलने का जरिया है। बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
WATCH: खेलो इंडिया गेम्स समारोह में कैलाश खेर के साथ हुआ कुछ ऐसा, सरेआम मैनेजमेंट की लगा दी क्लास