अयोध्या में बिहार के युवक ने काटा हाथ, नीतीश राज में भ्रष्टाचार को बताई वजह
अयोध्या में देश और दुनिया भर से श्रद्धालुओं आते हैं. सरयू तट पर लोग अपनी मुराद भगवान श्रीराम के सामने रखते हैं. सोमवार को अयोध्या में एक अजीब घटना देखने को मिली. यहां एक युवक ने यह कहते हुए हाथ काट लिया कि वह बिहार में भ्रष्टाचार से परेशान है.
सत्यप्रकाश जी/अयोध्या: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya)में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने सरयू तट पर पूजा करने के बाद अपने हाथ का पंजा काट लिया. हाथ का पंजा कटते ही युवक सड़क पर दर्द से तड़पने लगा. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इसके हालात को देखते हुए युवक को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में तंत्र-मंत्र को लेकर चर्चा है. लेकिन इस बीच पुलिस को मिले एक पत्र से खुलासा हुआ कि युवक का नाम विमल है और वह बिहार के अररिया का रहने वाला है.
भ्रष्टाचार से परेशान
इस पूरी घटना में हैरानी करने वाली बात सामने आई है. युवक का दावा है कि वह बिहार में भ्रष्टाचार से परेशान है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी कई बार पत्र लिखे चुका है. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होने के बाद उसने यह प्रण लिया कि जिस हाथ से पत्र लिखा था, उस हाथ को ही रामलला को समर्पित कर देगा. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: देश के कई हिस्सों में रावण को नहीं जलाया जाता, लोग करते हैं पूजा
तांत्रिक क्रिया के कयास
हालांकि इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई इसे तांत्रिक क्रिया करार दे रहा है तो कोई युवक को मानसिक रूप से परेशान बता रहा है. हालांकि इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें विमल हाथ काटने की दर्दनाक घटना की वजह भी बता रहा है, उसने बताया कि बिहार सरकार की कार्यशैली से वह दुखी था. एक ग्राम सभा की जांच को सार्वजनिक करने की मांग वह कर रहा था. इसकी शिकायत उसने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी. राम की नगरी में इस अजीबोगरीब वाक्ये को जिसने भी देखा दंग रह गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि युवक ने जिस तरह सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.