अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सेल्फी लेने की सनक ने एक बार फिर एक छात्र की जान ले ली. घटना नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्यप्रदेश सीमा से लगे कनकद्दर झरने की है. बताया जा रहा है मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 18 साल सोमिल जैन अपने दोस्तों के साथ मध्यप्रदेश सीमावर्ती मालथौन के पास स्थित कनकद्दर वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने गया था. यहां पानी के बहाव में नहाते समय सेल्फी लेते हुये वह फिसलकर पानी के साथ झरने के नीचे गिर गया. इस हादसे में पानी की गहराई में वह डूब गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इसकी सूचना पाकर नाराहट और मध्यप्रदेश की पुलिस संयुक्त टीम गोताखोरों की मदद से काफी देर तक युवक को तलाशती रही. कई घंटों की मशक्कत के बाद छात्र का शव वाटर फॉल से बरामद कर लिया गया. इसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये भजे दिया गया है. फिलहाल जिला प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि बारिस के चलते सभी बांध और तालाब नदी पानी से भरे हुये हैं. इनसे दूर रहने की चेतावनी दी गयी है. 



प्रशासन की हिदायत शौक पर भारी
हालांकी प्रशासन की ओर से लगातार दी जाने वाली हिदायत के बावजूद लोग सेल्फी लेने की सनक में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते. ऐसे में यदि आप भी बांध, वाटरफॉल या ऐसी किसी जगह पर सैर पर जा रहे हैं तो सतर्क रहें. कहीं आपका ये शौक आपकी जान का दुश्मन न बन जाए. 


यह भी पढ़ें: Jhansi: भारी बारिश का कहर, 30 गांव में हाईअलर्ट, माताटीला बांध से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया


पाली क्षेत्र के एसडीएम संतोष उपाध्याय ने बताया स्थानीय लोगों से बातचीत कर यही हिदायत दी है कि बारिश के वक्त में नदी, नाले और वाटरफॉल के बहुत पास जाने से बचें और सेल्फी तथा स्टंट तो भूलकर भी न करें.