उत्तराखंड के नए DGP अशोक कुमार ने संभाला कार्यभार, इन बिंदुओं पर करेंगे फोकस
DGP कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट और उनकी दक्षता को बढ़ाया जाएगा. उनका पूरा फोकस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बेहतर पुलिस व्यवस्था पर रहेगा.
देहरादून: आईपीएस अशोक कुमार ने सोमवार को उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) का कार्यभार संभाल लिया. चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट और उनकी दक्षता को बढ़ाया जाएगा. उनका पूरा फोकस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बेहतर पुलिस व्यवस्था पर रहेगा. बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Video: PM मोदी ने की काशी विश्वनाथ की पूजा, साथ में बैठे रहे CM योगी
थानों को किया जाएगा विकसित
थानों में आने वाली शिकायतों को रिसीव कर समय पर उनका समाधान किया जाएगा. साथ ही शिकायत रिसीव नहीं करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. थानों को महिलाओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिससे उन्हें थाने जाकर शिकायत करने में झिझक महसूस न हो. सभी थाने में महिला उपनिरीक्षक एवं महिला आरक्षी की नियुक्ति की जाएगी. महिला संबंधी शिकायतों का हल समय से हो, इसकी जांच जिले के साथ ही मुख्यालय से भी लगातार की जाएगी.
VIDEO: जब क्रूज पर सवार हुए PM मोदी और CM योगी, दिखा भव्य नजारा
भू-माफिया पर होगी कार्रवाई
डीजीपी ने बताया कि, ''पिछले कुछ वर्षो में उत्तराखंड में भू-माफिया सक्रिय हुए हैं. भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी. जिससे आमजन जमीन खरीदते समय धोखे का शिकार न हो, उनको न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है.''
पुलिस सिस्टम होगा हाईटेक
स्मार्ट पुलिसिंग (SMART POLICING ) की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पब्लिक डिलिवरी सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाएगा. सिटीजन पोर्टल को और बेहतर बनाते हुए उसमें आमजन हेतु नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.
सोशल मीडिया के गलत उपयोग पर होगी कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि, सोशल मीडिया का महत्व तेजी से बढ़ा है, लेकिन कई बार फेक न्यूज, अफवाहों या किसी नकारात्मक पोस्ट के कारण किसी व्यक्ति, विशेष समुदाय या आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे निपटने के लिए जिलों में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को और अधिक सक्रिय कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी, साम्प्रदायिक और फेक न्यूज पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखकर कार्रवाई की जाएगी.
WATCH LIVE TV