उत्तराखंड निकाय चुनाव में धुआंधार प्रचार करेंगे सीएम योगी, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम धामी समेत दिग्गजों के नाम
Uttarakhand Nagar Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी समेत तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
BJP Star Campaigner List for Uttarakhand Nagar Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में धुआंधार प्रचार करेंगे. सीएम योगी की मांग कश्मीर से कन्याकुमारी तक चुनाव में देखी गई है. झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी ने जबरदस्त रैलियां की थीं. उनके बंटेंगे तो कटेंगे के नारे का बड़ा असर इन चुनावों में देखा गया.
उत्तराखंड बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम योगी, सीएम पुष्कर धामी , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नाम स्टार शामिल है. सभी सांसद और मंत्री भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर भी स्टार प्रचारकों में हैं. सांसद अनिल बलूनी और विजय बहुगुणा भी लिस्ट में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, तीरथ सिंह रावत भी स्टार प्रचारकों में रखे गए हैं. सुधांशु त्रिवेदी का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल है.
चमोली नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिला बड़े नेताओं का साथ
पुष्कर चौधरी/चमोली: चमोली में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत के समर्थन में कैबनेट मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने गिनवाया और आचार संहिता के समाप्त होने के बाद विकास कार्य को गति देने की बात कही. कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में अध्यक्ष प्रत्याशी संदीप रावत की खूब प्रशंसा की और जनता से अपील की कि उन्हें अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाएं. पूरे जनपद में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जनता का पूरा समर्थन है और सभी सीटों पर भाजपा पार्टी के उम्मीदवार विजयी होंगे.