देहरादून: कोरोना काल में कांग्रेस सांसद राज बब्बर के उत्तराखंड का दौरा ना करने को लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वह दूसरे राज्य के रहने वाले हैं मगर उनको कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश वासियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए था, लेकिन राज बब्बर कहीं दिखाई नहीं दे रहे. कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में फर्क साफ देखा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढे़ं: PM मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांगों के बीच पहुंचे CM योगी, कहा- बीते 6 वर्षों में देश की छवि बदली


'कांग्रेस पार्टी केवल विरोध की राजनीति जानती है'
वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण चल रहा है, ऐसे में कांग्रेस को भी सहयोग करना चाहिए था. मगर स्थिति यह है कि वो किसी तरह का सहयोग करने में पीछे है. उनका कहना है कि पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है. 


राज बब्बर के बचाव में कांग्रेस का पलटवार
वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि आज सरकार राज बब्बर पर उंगली उठा रही है मगर सरकार को देखना चाहिए कि कांग्रेस  कितने सहयोग के साथ काम कर रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार बताए कि अब तक  क्या कदम उठाए गए हैं? 


WATCH LIVE TV