देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10432 पहुंच गई है. इनमें 6470 लोग रिकवर हो चुके हैं, और मौजूदा वक्त में 3787 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 136 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में कोरोना का डबलिंग रेट 23.82 दिन है, जबकि रिकवरी दर 62.02%  है. राज्य में कोरोना टेस्ट की स्पीड बढ़ाई गई है. मंगलवार को 6746 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 5114 नए सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए. अभी 10054 सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार है.


UP में टूटे कोरोना के सभी पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 5130 नए केस, हुईं 56 मौतें


उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले हरिद्वार जिले में मिले हैं. हरिद्वार में 143 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें 107 की ट्रैवल हिस्ट्री उपलब्ध नहीं है. देहरादून जिले में 82 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 58 की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है.


इसके अलावा नैनीताल में 49, टिहरी में 39, अल्मोड़ा में 36, उधमसिंह नगर में 32 नए मामले सामने आए हैं.


WATCH LIVE TV