प्रमोद कुमार/अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रसव से तड़प रही महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद महिला में पास में एक खाली प्लाट के अंदर ही झाड़ियों में बच्चे को जन्म दिया. 

 

जानिए पूरा मामला 

अलीगढ में प्रसव से तड़प रही महिला स्वास्थ्य विभाग पहुंची. परिजनों की जानकारी के अनुसार महिला को भर्ती करने के नाम पर एक  हजार रूपये की मांग की गई. जब परिजनों ने पैसे नहीं दिए. तो, स्टाफ ने महिला को इगलास सामुदायिक केंद्र से बाहर निकाल दिया. इसके बाद जब महिला को प्रसव पीडा बढ़ने लगी. तो, महिला ने अस्पताल के बाहर खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियों के बीच बच्चे को जन्म दिया. 

 

घटना के बाद पीछे-पीछे भागे अधिकारी 

खुली झाड़ियों में बच्चे को जन्म देने की जानकारी जैसे ही फैली. वैसे ही आनन-फानन में मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई और प्रसूता को जिला अस्पताल मलखान सिंह ले जाया गया. इस घटना के बाद प्रसूता के साथ मौजूद रामश्री नाम की महिला ने बताया कि वो महिला को इगलास सामुदायिक केंद्र पर डिलीवरी कराने के लिए लाए थे.  इस दौरान स्टाफ में डिलीवरी करने के लिए एक हजार रूपये मांगे, जब हमने पैसे न देने की बात कही. तो, स्टाफ ने महिला समेत सबको अस्पताल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला ने झाड़ियों के बीच में बच्चे को जन्म दिया.

 

राहगीरों ने कैमरे में कैद की घटना 

झाड़ियों में बच्चे को जन्म देने की इस घटना को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिसके बाद ये विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

WATCH: ज्ञानवापी मस्जिद के कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे अगली सुनवाई तक टला, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक