Ankita Bhandari Murder Case: वंनतरा रिजॉर्ट से शाम को 6:00 बजे मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के साथ अंकिता निकलती है. उसे यह नहीं पता होता कि यह उसकी आखरी शाम है. पुलकित ने अपनी बाइक पर जरूर बैठाया, मगर अंकिता को यह एहसास नहीं होने दिया कि अब अंकिता दोबारा इस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर वापस नहीं लौटेगी, क्योंकि उसके नापाक इरादे कुछ और थे. पहले अंकिता को लेकर पुलकित ऋषिकेश जाता है और ऋषिकेश में डेढ़ से 2 घंटे तक घुमाने के बाद बैराज के रास्ते से वापस आता है. फिर, अंकिता की हत्या की वारदात को अंजाम दे देता है. आपको बताते हैं कि अंकिता को लेकर अंकित कहां-कहां जाता है और किस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम देता है-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. वंनतरा रिजॉर्ट से अंकिता निकलती है और पुलकित आर्य की बाइक पर बैठ जाती है. दोनों ऋषिकेश के लिए निकल जाते हैं.


2 अंकिता हत्याकांड में वायरल ऑडियो के मुताबिक, मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अपनी बाइक से अंकिता को लेकर ऋषिकेश आया था. ऋषिकेश में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजारा था. ऋषिकेश के हर गली हर सड़क पर जाने की बात बात कही थी.


यह भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पानी में दम घुटने से मौत की बात


अंकिता को कहां कहां लेकर पुलकित आर्य गया था, आपको बताते हैं-


3.  पहले ऋषिकेश के हर गली सड़क में घुमाया था. ऋषिकेश में काफी वक्त गुजारने के बाद वनंतरा रिजॉर्ट की ओर चलने के पहले एम्स ऋषिकेश के गेट नंबर 1 पर पहुंचा था.


4. पुलकित एम्स ऋषिकेश के मुख्य गेट पर गया, जहां तकरीबन 18 मिनट तक अंकिता ने अपने दोस्त से फोन पर बात की थी. दोनों की काफी लंबी वार्ता हुई थी और बाइक से ही दोनों वापस गए.


5. ऋषिकेश एम्स से लेकर जब मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अंकिता भंडारी को लेकर निकला तो बैराज के ही रास्ते से एक बार फिर वनंतरा रिजॉर्ट के सामने से गुजरा. 


6. पुलिस रात में 9:00 बजे के करीब रिजॉर्ट नहीं गया. तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर जाकर नहर के पास रुक गया.


यह भी पढ़ें: Auraiya: छात्र की मौत के घंटों गुजरने के बाद दलित बच्चे का हुआ अंतिम संस्कार, बवाल मामले में 35 नामजद, 250 अज्ञात पर मामला दर्ज


7. पुलिस के मुताबिक, रिजॉर्ट से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर चारों रुक गए यानी अंकिता भंडारी मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर, सहयोगी अंकित और यहीं पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के पहले मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने शराब पी और यहीं किसी बात को लेकर कहासुनी हुई.


8. पुलकित आर्य ने जो पुलिस को अपनी थ्योरी बताई है, उसके मुताबिक कहासुनी हुई और उसने अंकिता को पानी में धक्का दे दिया. ऐसे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद वह लोग रिजॉर्ट वापस आ गए.


यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: जाते-जाते पूर्वांचल को भिगो कर जाएंगे बादल, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश


9. कुछ समय बाद अंकिता भंडारी का शव चीला बैराज से बरामद होता है और फिर एसआईटी की जांच शुरू होती है. मगर आज भी अंकिता की हत्या का राज ज्यों का त्यों बना हुआ है कि आखिर हत्या की असल वजह क्या थी ?


10. रिजॉर्ट के किसी भी कर्मचारी को यह न लगे कि पुलकित आर्य के साथ अंकिता तो निकली थी, मगर वापस नहीं आई. ऐसे में उसने रिजॉर्ट के कर्मचारी को चार लोगों के खाना बनाने की बात कही और अंकिता के कमरे में भी खाना देने की बात कही. मगर जो पुलिस की थ्योरी है, उसके मुताबिक उस दिन किसी और कर्मचारी से खाना भिजवाया गया था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों यहीं पर रुके थे.


सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पतली कमर' पर काला सूट पहन क्यूट लड़की ने किया ऐसा डांस, देख नजर नहीं हटा पाएंगे...