Champawat By Election: उत्तराखंड उपचुनाव 2022 के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेसे ने निर्मला गहतोड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि उपचुनाव गंभीरता से लड़ा जाएगा. इसको लेकर पार्टी पूरी तैयारी में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगठन महामंत्री का कहना है कि निर्मला गहतोड़ी ने पार्टी में रहकर जनता के लिए बहुत काम किया है. उन्हें संगठन का बहुत अनुभव है. कांग्रेस को इस चीज का लाभ मिलेगा और जनता का प्यार भी मिलेगा. आपको बता दें, यह चुनाव 31 मई को होना है.


'आप' भी उतार सकती है अपना कैंडिडेट
गौरतलब है कि भाजपा ने बीते गुरुवार औपचारिक रूप से पुष्कर सिंह धामी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वह 9 मई को नामांकन भी कर सकते हैं. वहीं, यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी भी चंपावत उपचुनाव के लिए अपनी ओर से प्रत्याशी उतार सकती है. 


बीजेपी ने जीतीं 70 में से 57 सीटें
मालूम हो, फरवरी-मार्च में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से 57 सीटें मिली थीं. वहीं, प्रदेश में दोबारा पार्टी बनाकर भाजपा ने इतिहास रच दिया था. हालांकि प्रदेश के मुखिया धामी ही अपनी खटीमा सीट पर हार गए थे. इसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने फैसला किया कि उन्हें धामी पर ही भरोसा है और उन्हें उपचुनाव में खड़ा किया जाएगा. इसके बाद चंपावत उपचुनाव के लिए पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी बनाया गया. 


6 महीने के अंदर बनना होगा विधानसभा सदस्य
बता दें, पुष्कर सिंह धामी को सीएम पद पर बने रहने के लिए 6 महीने के अंदर उपचुनाव लड़कर विधायक बनना होगा और विधानसभा में पहुंचना होगा.


WATCH LIVE TV