Uttarakhand Election:शुरू हुआ वर्चुअल बैठकों का दौर, जेपी नड्डा का शक्ति केंद्र प्रभारियों से संवाद आज
उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) पूरी तरह से एक्टिव मूड में नजर आ रही है. वर्चुअल संवाद में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय मौजूद हैं
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) पूरी तरह से एक्टिव मूड में नजर आ रही है. इसी के तहत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक व प्रभारियों को संबोधित करेंगे. वर्चुअल संवाद में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय मौजूद रहेंगे. देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम से कार्यक्रम का संचालन होगा.
सभी 70 विधानसभाओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को सुना जाएगा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक और प्रभारियों को संबोधित कर रहे हैं. सभी 70 विधानसभाओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को सुना जाएगा. 2022 के चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन ये संबोधन काफी अहम होगा. सुबह 10:30 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा वर्चुअली संवाद का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा.
किसी भी देश को महिलाओं के बिना आगे नहीं बढ़ाया जा सकता-नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा सोमवार को यहां आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास, पुराण और अन्य प्रभावशाली ग्रंथ मातृशक्ति की विशिष्टता की चर्चा करते हैं. गुरुकुल में भी मातृशक्ति का विशिष्ट स्थान रहा है. आज हम ‘लेडीज फर्स्ट’ की बात करते हैं, जबकि देश में गौरीशंकर, सीताराम, राधाकृष्ण जैसे शब्द वर्षों से प्रचलित हैं. यह दर्शाते हैं कि देश में मातृशक्ति विशेष रूप से सम्मानित रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि किसी भी देश को महिलाओं के बिना आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. हमारी महान संस्कृति का मातृशक्ति के बारे में जो नजरिया है वे भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है. हम मातृशक्ति को शिक्षित, सबल और स्वाबलंबी बनाना चाहते हैं.
Gold Rate Today: सोने-चांदी में नरमी या उछाल, जानें लखनऊ-कानपुर में आज क्या चल रहा भाव
WATCH LIVE TV