जोशीमठ के लिए उत्तराखंड ने मांगे 2 हजार करोड़ रुपये, जानें केंद्र को भेजे गए धामी सरकार के प्रस्ताव की बड़ी बातें
Joshimath Relief Package: जोशीमठ आपदा में केंद्र सरकार की 8 अलग अलग एजेंसियों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है. अभी रिपोर्ट के अध्ययन व चमोली जिला प्रशासन के कुल नुकसान के आंकलन के आधार पर ये आपदा राहत पैकेज मांगा गया है.
Joshimath Relief Package: उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ आपदा में राहत बचाव पुनर्वास पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से 2000 करोड रुपये की मदद मांगी है. जल्द सरकार को यह 2000 करोड़ का पैकैज मिलने की उम्मीद है. इसकी जानकारी सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम ने दी.
जानें धामी सरकार के प्रस्ताव की बड़ी बातें
इस प्रस्ताव में 1000 करोड़ विस्थापन और 1000 करोड़ इन्फ्राट्रक्चर और अन्य कामों के लिएहै. जोशीमठ में दरारों के आने का सिलसिला भी कम हो गया है. यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी. सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी जानकारी दी. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कतें नहीं होंगी. राज्य सरकार स्तर से भी जोशीमठ में मुआवजा बांटने का काम जारी है.
आपको बता दें कि जोशीमठ आपदा में केंद्र सरकार की 8 अलग अलग एजेंसियों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है. अभी रिपोर्ट के अध्ययन व चमोली जिला प्रशासन के कुल नुकसान के आंकलन के आधार पर ये आपदा राहत पैकेज मांगा गया है.
जोशीमठ की तरह इन इलाकों में पहुंच सकती है खतरे की दरारें! ISRO की सर्वे रिपोर्ट में खुलासा