Kedarnath News Update: यात्रा प्रशासन ने इस बार घोड़े- खच्चरों पर निगरानी रखने के लिए 30 सदस्यीय म्यूल टास्क फोर्स का निर्माण कियी है. इस फोर्स में 7 पशु चिकित्सक और 7 सहायक चिकित्सक भी हैं. प्रशासन ने इस बार पैदल मार्ग पर 18 जगहों पर घोड़े- खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 8 हजार से अधिक घोड़े- खच्चरों का उपचार किया जा चुका है. जबकि लगभग 450 घोड़े- खच्चरों को अनफिट घोषित कर वापस भेज दिया गया है. 
ये खबर भी पढ़ें- स्युणा नदी में बह गई लड़की तो हाईवे पर मचा हाहाकार, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के श्रद्धालु घंटों फंसे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा इस बार श्रद्धालुओं की बड़ी परिक्षा ले रही है. इस बार यात्रा शुरू होने के बाद से मौसम खराब चल रहा है. प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि करीब 5 लाख लोग अभी तक यात्रा कर चुके हैं.
चारधाम से कुछ डराने वाले आंकड़े भी आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक पूरी यात्रा में 21  श्रद्धालुओं की मौत हार्टअटैक से हो चुकी है. बाबा केदारनाथ की यात्रा को शुरू हुए अभी मात्र 16 दिन हुए हैं और यहां 16 घोड़े- खच्चरों की मौत हो गई है.   पिछली यात्रा (2022) के मुताबिक यह आंकड़ा बहुत कम है. 


प्रशासन और पशुपालन विभाग ने इस बार केदारनाथ यात्रा में पशुओं के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. वहीं अब तक नियमों के खिलाफ काम करने वाले 100 घोड़े खच्चर संचालकों का चालान किया गया है. जबकि तीन के खिलाफ पशु क्रूरता-रोधी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है.


केदारनाथ धाम की यात्रा में प्रथम चरण में रुद्रप्रयाग जनपद के घोड़े-खच्चर संचालकों को ही अनुमति मिली थी. लेकिन काफी विरोध के बाद अब चमोली व टिहरी जनपद के घोड़े-खच्चर संचालकों को भी धाम तक जाने की स्वीकृति मिल गई है. 25 अप्रैल से अभी तक पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले 16 घोड़े-खच्चरों की मौत हुई है.


WATCH: सपा विधायक की गुंडई, भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी के पति को कोतवाली में गिरा-गिरा कर पीटा, वीडियो वायरल