Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त है. राज्य के पहाड़ी जनपदों में 3 दिन से बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. केदारनाथ धाम में भी इस बारिश का असर देखने को मिला है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा को रोकने का निर्णय लिया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है. लगातार हो रही बारिश में राज्य की तमाम सड़कें बंद पड़ी हैं. रास्तों पर मलबा आ गया है. पूरे प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस जिलों में अलर्ट 
मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट लगाया है. उत्तराखंड के 11 जनपदों में भारी बारिश की आशंका है. इनमें रुद्रप्रयाग,चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन सभी कारणों से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. प्रशासन के द्वारा बंद रास्तों को खोला जा रहा है.


ये खबर भी पढ़ें-  Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट, IMD ने दी चेतावनी


 


बारिश की आशंका
संवेदनशील इलाकों में भारि बारिश से भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जताई है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान खटीमा का 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा और सबसे कम नैनीताल का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर नैनीताल और चंपावत सहित कई जिलों में बिजली गिरने के साथ- साथ बारिश हो सकती है. आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड में 40 से 50 किलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 


उत्तराखंड प्रशासन ने की लोगों से अपील
भारी बारिश को देखते हुए आज कल  उत्तराखंड की गैरजरूरी यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी होने पर ही गाइडलाइन के अनुसार यात्रा करें. मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है. बारिश की आशंका को देखते हुए सभी जिला प्रशासन एंव आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने को कहा है.