Udham singh nagar: गदरपुर में किन्नरों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, मंदिरों में चढ़ाए सोने के छत्र
Gadarpur Kinnara shobha yatra: मन्नत पूरी होने पर उधम सिंह नगर के गदरपुर में किन्नरों ने धूमधाम से निकाली भव्य शोभा यात्रा, तीन अलग- अलग मंदिरों में चढ़ाए सोने के छत्र. देश के विभिन्न राज्यों से करीब 2000 किन्नरों ने भव्य शोभा यात्रा में की शिरकत.
विजय आहूजा/ उधम सिंह नगर: अखिल भारतीय किन्नर समाज के द्वारा 10 दिवसीय किन्नर का राष्ट्रीय सम्मेलन कराया जा रहा है, जिसमें देश के कई प्रदेशों के किन्नरों के द्वारा शिरकत की जा रही है. आपको बता दें कि किन्नर समाज से जुड़े लगभग 2000 से अधिक लोग इस सम्मेलन में पहुंचे हुए हैं.
10 दिवसीय किन्नर सम्मेलन का हुआ आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन कराने वाली गदरपुर की शालू किन्नर ने बताया कि 10 दिवसीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन गदरपुर में किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोरोना के समय देश की कुशलता को लेकर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सुख शांति की कामना की गई थी और संक्रमण बीमारी को रोना को देश से खत्म करने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई थी.
तीन मंदिरों में चढ़ाए सोने के छत्र
शोभायात्रा के आयोजक ने जनाकारी दी कि उनके द्वारा शोभा यात्रा निकालते हुए दिनेशपुर और गदरपुर में 3 मंदिरों में माता को सोने के अलग-अलग 3 छत्र चढ़ाए गए हैं और एक बार पुनः क्षेत्रवासियों सहित देश वासियों के स्वस्थ और कुशलता सहित सुख समृद्धि की कामना की गई है.