राजभवन में बिखरेगी रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू, लोकपर्व फूलदेई के साथ होगा वसंतोत्सव का आगाज, डेट के साथ जानें क्या होगा खास?
राजभवन में तरह-तरह के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी... यहां पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा....प्रदेश भर के उस उत्पादक इस वसंत उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ...
राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में हर साल आयोजित होने वाला वसंतोत्सव 2022 इस बार 8 और 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इन दो दिन राजभवन में रंग बिरंगे फूलों की खुशबू बिखरेगी. उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई के आयोजन से वसंतोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा. देहरादून के विभिन्न चौराहों पर फूलों के गुलदस्ते बेचने वाले भी वसंत उत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे. वसंत उत्सव में 5 साल से 18 साल आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शनी में शामिल होने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
तरह-तरह के फूलों की प्रदर्शन
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में शुकवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. गुरमीत सिंह का कहना है कि राजभवन में तरह-तरह के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यहां पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस बार का Vasant उत्सव का कार्यक्रम सही मायने में अलग होगा. प्रदेश भर के उस उत्पादक इस वसंत उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस प्रदर्शनी में शामिल होने वाले लोगों को इनाम भी दिया जाएगा. दून के विभिन्न चौराहों पर फूलों के गुलदस्ते बेचने वाले छोटे कारीगर भी उत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे
उत्तराखंड के स्थानीय भोजन की व्यवस्था
उत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्तराखंड के स्थानीय भोजन की व्यवस्था भी रहेगी.नन्हीं बालिकाएं राजभवन परिसर में फूलदेई पर्व की औपचारिकताएं पूरी करेंगी. आईएचएम व जीएमवीएन के साथ ही राज्य के महिला स्वयं सहायता समूहों के सौजन्य से फूड कोर्ट स्थापित किए जाएंगे. इस बार उत्सव में फूलों के साथ सजावटी गमलों की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिससे छोटे-छोटे उद्यमियों को भी अपनी कला दिखाने का अवसर मिल सके.
आम जनता के लिए खुलने का समय
आम जनता के लिए पुष्प प्रदर्शनी 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 9 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेगी. इस बार कुल 13 श्रेणियों में 147 पुरस्कार बांटे जाएंगे.
मेगा रोड शो के बाद चाय की चुस्की के साथ उतारी थकान, आधी रात कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
WATCH LIVE TV