देहरादून: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि आज जिस तरीके से वहां से भारतीयों को निकाला जा रहा है, इसके लिए सभी देश आज भारत की सराहना कर रहे हैं. जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व के अंदर भारत की ताकत बढ़ी है, आज पाकिस्तान के लोग भी भारत का झंडा लेकर जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonakshi Sinha के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट! सामने आई यह वजह...


पहले भी भारत ने की थी बाकी देशों की मदद
बीजेपी सांसद नरेश बंसल का कहना है कि महज यूक्रेन संकट में ही नहीं, बल्कि यमन और सीरिया के समय भी मोदी जी के नेतृत्व में भारत सहित करीब 48 देशों के नागरिकों को निकाला था. नरेश बंसल का कहना है कि बहुत तेजी के साथ यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.


"जो कुछ नहीं कर सकते, आलोचना करते हैं"
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जिनके पास करने को कुछ काम नहीं है, जिन्होंने कुछ किया नहीं है, जो सही से चुनाव भी नहीं दे सकते, वह केवल आलोचना ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज इस पर विचार हो रहा है कि आखिर बच्चों को वहां जाना क्यों पड़ा? सरकारों ने किया क्या? आज तेजी के साथ मेडिकल कॉलेज खोलने का काम हो रहा है.


WATCH LIVE TV