हरिद्वार: उत्तराखंड के  रुड़की के मेन बाजार में एक पटाखे के गोदाम के आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में तीन लोगों की आग में जलकर मौत हो गई है. हादसे में अभी कई लोग घायल बताए जा रहे है.  मौके पर अफरा तफरी मची हुई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने पर काबू पाया.  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.  तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई. आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.


UP Budget 2023: महाबजट पर महासंग्राम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाजी



Uttarakhand: इंतजार खत्म! आज मिलेंगे 1350 एलटी पद के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, CM धामी परखेंगे चार धाम यात्रा की तैयारियां