सुनील सिंह/संभल : उत्‍तराखंड में लव जिहाद को लेकर जहां एक ओर तनाव का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर सपा सांसद शफी कुर्र रहमान बर्क की एंट्री हो गई है. सपा सांसद ने देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद को लेकर आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड किसी के बाप का नहीं है. यह देश सभी का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम पलायन को रोकेंगे 
सपा सांसद ने कहा कि उत्तराखंड में रहने के लिए सभी धर्म और मजहब के लोगों को कानूनी और कुदरती हक हासिल है. सपा सांसद वर्क ने ऐलान किया है कि हम मुस्लिमों को उत्तराखंड से किसी भी कीमत पर पलायन नहीं करने देंगे. 


हिन्‍दू बेटियां हमारी भी बेटियां 
सपा सांसद शफी कुर्र रहमान बर्क ने कहा कि हिंदू बेटियां हमारी भी बेटी हैं, उनकी इज्जत और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन बीजेपी सरकार हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर टकराव पैदा कर रही है जो मुल्क के लिए सही नहीं है. 


मुस्लिमों को साजिशन निशाना बनाया जा रहा 
संभल से सांसद शफी कुर्र रहमान बर्क ने देव भूमि उत्तराखंड के पुरोला में सामने आए लव जिहाद के मामले में मुस्लिमों के खिलाफ उपजे आक्रोश और उत्तराखंड सरकार की कार्यवाही पर भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि देश में मुस्लिमों को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है. सपा सांसद बर्क ने एलान किया है कि वह मुसलमानों को उत्तराखंड से किसी भी कीमत पर पलायन नहीं करने देंगे. 


लोकसभा चुनाव में जीतने का ख्‍वाब देख रही भाजपा 
सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की राजनीति करने के गंभीर आरोप लगाए. कहा कि भाजपा को अभी से दिन में तारे नजर आने लगे हैं. भाजपा अपने खिलाफ हालात को भांपकर हिंदू मुस्लिम के बीच दरार डालकर 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के ख्वाब देख रही है जो पूरे नहीं होंगे. 


Love Jihad Hindu mahapanchayat: उत्तरकाशी छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी! Love Jihad पर 15 जून को क्या होने वाला है? VIDEO