आशीष मिश्रा/देहरादून: कांवड़ मेले के शुरुआत के साथ ही आस्था के अनेक रंग दिख रहे हैं. कांवड़ियों के साथ ग्रेटर नोएडा के मोनू ने हर शख्स का दिल जीत लिया है. भगवान शिव के प्रति आस्था ही नहीं बल्कि मोनू में देश की सीमाओं पर खड़े जवानों के प्रति भी जज्बा दिखा. मोनू फौजी का स्टेच्यू सिर पर रखकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्रेटर नोएडा के लिए पैदल निकल पड़ा. उसके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है मोनू
मोनू ग्रेटर नोएडा के गांव छपरोला का रहने वाला है. 26 वर्षीय मोनू कांवड़ के रूप में एक फौजी का स्टेच्यू लेकर पहुंचा है. हरकी पैड़ी पर स्वयं स्नान करने के बाद स्टेच्यू को स्नान कराया. इसके बाद गंगाजल लिया और कांवड़ के रूप में फौजी के स्टेच्यू को सिर पर रखकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया. कांवड़ रूट पर पैदल सिर में फौजी का स्टेच्यू देखकर हर कोई हैरान रहा. लोगों ने उसके जज्बे को सलाम किया.


स्टैच्यू को पैदल ही सिर पर रखकर ले जाएगा गांव
मोनू ने बताया कि स्टेच्यू को वह बस में लेकर आया था. लेकिन गंगा स्नान के बाद कांवड़ के रूप में सिर में रखकर ग्रेटर नोएडा के अपने गांव तक पैदल ही जाएगा. मोनू देशभक्ति के नारे भी लगा रहा था. उसके नारे सुनकर वहां से गुजरने वाले दूसरे कांवड़िये भी देश और फौ‌जियों की जयजकार करते दिखे. मोनू ने बताया कि पुलवामा हमले की घटना ने उनको बुहत आहत किया. सैनिकों के सम्मान के लिए उसने श्रावण में कांवड़ के रूप में फौजी के स्टेच्यू ले जाने का प्रण किया था. प्रण पूरा करने की शुरुआत हरिद्वार से कर दी है. 


लोगों में बढ़ेगा सैनिकों के लिए सम्मान
उसने बताया कि स्टेच्यू देखकर लोगों में देश और फौजी के प्रति सम्मान बढ़ेगा. उसका यही सपना है. लोग फौजी को देखकर सैल्यूट करते हैं. मोनू के साथ यश, ऋतिक और पुष्कर भी साथ हैं, जो कांवड़ लेकर चल रहे हैं. 


WATCH LIVE TV