Tihri Road Accident : उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार को एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ. इसमें ऑल्टो कार खाई में जा गिरी. इस कार में चार महिलाओं समेत पांच लोग सवार थे. सभी लोगों के दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटी थी, लेकिन किसी की जान बचाई नहीं जा सकी. सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के समीप ये हादसा हुआ. ये सभी हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के  ग्राम होल्टा निवासी बताए जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक-
1-गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, उम्र 63 वर्ष
2-बबली देवी पत्नी गबर सिंह, उम्र 59 वर्ष
3-तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, उम्र 65 वर्ष
4-सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, उम्र 55 वर्ष
5-उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, उम्र 50 वर्ष