कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखंड की विश्न प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है. इस यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. अप्रैल महीने में जोरदार गर्मी पड़ने के आसार मिल रहे हैं. ऐसे में चारधाम यात्रियों के लिए रास्ते में पानी की किल्लत न हो इसके लिए राज्य के पेयजल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि अबी तक हजारों की संख्या श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के पेयजल विभाग ने की तैयारी
चारधाम यात्रा से पहले फरवरी महीने से मौसम का गर्म मिजाज देखने को मिल रहा है. इससे माना जा रहा है इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गर्मियों के सीजन में तपिश बढ़ेगी और पानी की किल्लत भी हो सकती है. इसी बीच चारधाम यात्रा भी होनी है. तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए पेयजल विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. चार धाम यात्रा के मार्गों पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत पेयजल विभाग 224 टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट और 421 पिलर टाइप स्टैंड पोस्ट से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही मार्गों पर 31 वाटर एटीएम और 60 वाटर प्यूरीफायर भी लगाए जा रहे हैं.


Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड में नया बजट तैयार, पिछले बजट का 50 फीसदी खर्च न होने पर नाराज हुए सीएम धामी


इन राज्यों में सरकार लगाएगी हाइड्रो प्रोजेक्ट्स
इसके साथ ही उत्तराखंड की राज्य में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के सीजनल होने को लेकर दिक्कत बनी हुई है. इसे दूर करने के लिए राज्य सरकार कोल बेस्ड पावर प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह पावर प्रोजेक्ट्स कोयला उत्पादक प्रदेशों में लगाए जाएंगे. बताया जा रहा है इससे उत्तराखंड में ग्रिड को स्टेबल करने और बिजली की परेशानी को दूर करने में मदद मिलेगी. यह पावर प्लांट सरकार झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और कोयला उत्पादक राज्यों में लगाएगी.


Yamunotri Ropeway: यमुनोत्री धाम के लिए शुरू हो रहा रोपवे, 5.50 किलोमीटर का सफर तय होगा 15 मिनट में, जानें पूरी डिटेल