हेमंत नोटियाल/उत्तरकाशी: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार की सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. कई जगह पर आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. यह झटके देहरादून से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए. कहीं से कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप की तीव्रता 4.5


भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ तहसील से 35 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद के प्रतापनगर तहसील क्षेत्र में बताया जा रहा है. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी. सुबह 8:33 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग घरों से बाहर निकल आये. फिलहाल जनपद में भूकंप से किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. बताते चलें कि पिछले माह अक्टूबर में भी उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जनपद उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जोन-5 में आता है.


 


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 6 नवंबर के बड़े समाचार