Uttarakhand Electricity Rates: उत्तराखंड में बिजली कंज्यूमर्स को एक ही साल में दूसरी बार बड़ा झटका लगने जा रहा है. राज्य के 20 लाख उपभोक्ताओं के लिए फिर बिजली महंगी हो रही है. इस फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने, यानी अप्रैल में ही बिजली के रेट बढ़ाए गए थे. अब फिर से यूपीसीएल की याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिलों पर 6.5 फीसदी सरचार्ज लगा दिया है. यह सरचार्ज 1 सितंबर 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच कंज्यूमर्स से वसूला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1350 करोड़ रुपये सरचार्ज के तौर पर वसूलने की बात
बताया जा रहा है कि नियामक में आयोग ने महंगी बिजली खरीद के घाटे से उबरने के लिए याचिका दायर कर मांग की थी कि उपभोक्ताओं से 1350 करोड़ रुपये सरचार्ज वसूला जाए. इसके हिसाब से UPCL ने करीब 13 फीसदी सरचार्ज लगाने की बात कही थी. सुनवाई के बाद बुधवार को सरचार्ज बढ़ोतरी का आदेश जारी किया गया.


BPL को छोड़कर सभी को देना होगा सरचार्ज
ऐसे में अब BPL के 5 लाख उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी 20 लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स को 7 महीने तक सरचार्ज देना होगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड में कुल 25.40 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें 5.08 लाख लोग बीपीएल में आते हैं. यूपीसीएल ने 1355.41 करोड़ रुपये सरचार्ज से वसूली का प्रस्ताव पेश किया था. इसके बदले में आयोग ने 380 करोड़ का सरचार्ज तय किया है.


ये होंगी नई दरें


श्रेणी पहले (प्रति यूनिट) अब (प्रति यूनिट)

बीपीएल

 01.65 01.65
0-100 यूनिट 02.90 2.95
101-200 यूनिट 04.20 04.45
201-400 यूनिट 05.80 06.35
400 यूनिट से ऊपर 6.55 07.45

अन्य श्रेणियों में कितनी होंगी दरें


श्रेणी पहले (प्रति यूनिट) अब (प्रति यूनिट)

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी

06.73    7.52 
ट्यूबवेल (पीटीडब्ल्यू) 02.19  2.24
एलटी इंडस्ट्री 06.39 7.01
एचटी इंडस्ट्री 06.43 7.05
मिक्स लोड 06.08 6.81
 
रेलवे  06.59 7.23

बॉलीवुड गाने 'देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा' पर लड़की का धांसू डांस, देख आप भी पिघल जाएंगे...