देहरादून: उत्तराखंड सरकार से आज की सबसे बड़ी खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जवानों के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है. उत्तराखंड के पुलिस जवानों के लिए 1750 एडिशनल एसआई के पद सृजित किए गए हैं और उन्हें 4200 ग्रेड पे मिलेगा. सरकार के फैसले पर डीजीपी अशोक कुमार ने खुशी जताई है. साथ ही, आभार भी व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में कहा है कि इससे ज्यादा से ज्यादा पुलिस जवानों को प्रमोशन में फायदा मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Sarkari Jobs: अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन


एएसआई के पद को किया सृजित
काफी समय से ग्रेड पे को लेकर चर्चा चल रही थी कि सरकार बड़ा फैसला कर सकती है. जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मास्टर स्ट्रोक चला है, इससे साबित है कि प्रदेश सरकार पुलिस जवानों के ग्रेड पे को लेकर कितनी संवेदनशील है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे 1750 पदों पर एएसआई का प्रमोशन होगा और इससे सरकारी कामकाज में तेजी आएगी.


एएसआई को मिलेगा 4200 का ग्रेड पे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जवानों की ग्रेड पे की समस्या का बेहतर समाधान निकाला है. पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 पद हैं और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं. वहीं, एडिशनल एसआई का एक भी पद नहीं है. पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद सृजित करने और एडिशनल एसआई की नई रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी किए गए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 होगा.


यह भी पढ़ें: बहराइच: तीन महीने के अंदर तलाक... तलाक... तलाक! दहेज का लालच नहीं मिटा तो फोन पर ही तोड़ दिए रिश्ते


डीजीपी अशोक कुमार का बयान, इन्वेस्टिगेशन की बढ़ेगी क्वॉलिटी
अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड ने शासन के द्वारा लिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया है. अशोक कुमार ने कहा कि उनका विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही, विवेचना के लिए नए विवेचक उपलब्ध होने से इन्वेस्टिगेशन की क्वॉलिटी में सुधार आएगा.


हरियाणवी गानों के बाद अब छाया तेलुगु गानों का खुमार, क्यूट लड़की का गजब डांस देख नहीं हटेंगी नजरें