Uttarakhand News: उत्तराखंड में कोटद्वार, रिखणीखाल ब्लॉक के सेरोगाड गांव में खेतों में काम करने जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर दो बाघों ने एकसाथ हमलो बोल दिया. 2 बाघों के हमके के बाद भी वृद्ध ने हिम्मत नहीं हारी. उनका डटकर मुकाबला किया. वृद्ध ने शोर मचाते हुए कुदाल से बाघों पर कई प्रहार किए और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. इस खूनी संघर्ष में वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रमीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kotdwar Pauri News: गुरुवार को रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत तोल्यूडांडा के सेरोगाड गांव के मरगांव तोक निवासी मनवर सिंह रावत (70) सुबह 7:30 बजे हाथ में कुदाल लेकर खेतों में काम करने जा रहे थे. सुबह का समय होने की वजह से रास्ते में घात लगाए बैठे 2 बाघों ने उन पर हमला कर दिया. 


ये खबर भी पढ़ें- Chandrodaya Temple: भारत के इस शहर में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर, बुर्ज खलीफा भी इसके सामने लगेगा बोना


बुजुर्ग ने नहीं  मानी हार 
बाघों के एकसाथ हमले के बाद उन्होंने हिम्मत जुटाई और शोर मचाते हुए बाघों पर कुदाल से हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान बाघ ने उन पर कई बार हमले का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बार-बार कुदाल से वार कर बाघ के सभी हमले विफल कर दिए. 


वृद्ध जख्मी
इसके बाद एक बाघ नीचे झाड़ियों में भाग गए तो मनवर सिंह भी जान बचाने के लिए भागे. मगर एक बाघ ने उनका करीब 100 मीटर तक पीछा किया. इस बीच शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद दूसरा बाघ भी झाड़ियों की ओर भाग गया. बाघ के हमले में वृद्ध का पांव जख्मी हो गया. 


वहीं, पौड़ी के गडोली में बच्ची पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 10 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है.  डीएम डॉ.आशीष चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. 


हमले में घायल बच्ची के शरीर में सूजन बढ़ने पर परिजन उसे एम्स ऋषिकेश गए जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई है. गडोली गांव निवासी रविंद्र सिंह की 10 वर्षीय बेटी आरुषी पर 6 जून को गुलदार ने हमला किया था. 


Sakshi Murder Case: साक्षी के मोहल्ले में अब कैसे हैं हालात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट