उत्‍तरकाशी : उत्‍तरकाशी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के 4 जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए. इसमें 1 जवान की मौत हो गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से झुलस गए. घायल जवानों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंधी तूफान के चलते उतरा करंट 
वहीं, घटना की जानकारी पाकर मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान जिला अस्‍पताल पहुंचे और सभी जवानों को ढांढस बांधा. बताया गया कि हर्षिल में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाइ की एक टीम बुधवार को शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि की तैयारी कर रही थी. जवान टेंट लगा रहे थे, तभी तेज हवा के साथ आंधी तूफान आ गया. इससे कहीं से टेंट में करंट उतर आया और 4 जवान इसकी चपेट में आ गए. 


सभी जवान खतरे से बाहर 
हादसे में राइफल मैन करन आजाद निवासी चुकेरा महानपुर कथुवा जंभू की मौत हो गई. वहीं पवन कुमार, विशाल शर्मा और गणेश राज कुमार घायल हो गए. जिला अस्‍पताल की चिकित्‍सक डॉ. निकिता का कहना है कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं. वहीं, कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार मृतक का पंचनामा भर शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


WATCH: विधायकों को अब सत्र के दौरान मिलेंगी खास सुविधाएं, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया ऐलान