देहरादून:रविवार को उत्तराखंड में मौसम सुहना हो गया. कुछ जिलों में बारिश हुई तो कहीं बादल छाए हुए हैं. मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की दस्तक के पहले मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने के भी आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.


मैदानी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा. पिछले दिनों राजधानी दून में अधिकतम तापमान 41 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया था. 



WATCH LIVE TV