Nainital: उत्तराखंड की सुंदरता पर्यटकों को अपनी और खींचती है. यहां हर मौसम में लोग घूमने फिरने जाते हैं. चाहे धार्मिक यात्रा करनी हो, हनीमून मनाना हो या दोस्तों के साथ बर्फबारी का आनंद लेना हो. उत्तराखंड इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. प्राकृतिक सुंदरता के मामले में उत्तराखंड का शहर नैनीताल लोगों की पसंदीदा जगह है. यहां नैना देवी मंदिर, नैनी झील के साथ साथ कई जगह है जहां घूमने में बहुत ही अच्छा अनुभव मिलता है. गर्मी हो या सर्दी यहां लोगों की भीड़ रहती है. सर्दियों में यहां मौसम बहुत ठंडा हो जाता है. ठण्ड से बचने के लिए अच्छे गरम कपड़े ही राहत देते है. अगर आप इस सर्द मौसम में नैनीताल जाएं और वहां  ठण्ड महसूस हो तो नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में  जमकर गरम कपड़ों की खरीददारी की जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेब पर नहीं पड़ेगा भार 
नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में  यह बाजार शाम 4 बजे से लगना शुरू होता है. यहां मौजे, टोपी, मफलर, स्वेटर और कोट का बहुत शानदार कलेक्शन देखने को मिलता है. 10 रूपए के गरम जुराब पैरों को नैनीताल की ठण्ड में खूब गर्माहट देते हैं. 50 रूपए से लेकर 500 तक में सभी रंगो और डिजाइनों के कोट उपलब्ध हैं. 250 रूपए का गर्म स्वेटर भी लोग खूब पसंद करते हैं. इन्ही गरम कपड़ों को अगर आप मुख्य बाजार से खरीदने जाएंगे तो यह हजारों रूपए में मिलते हैं. इन्ही आकर्षक दामों की वजह से यहां काफी भीड़ होती है.


ये खबर भी पढ़ेंLose Weight: गलत तरीके से वजन कम करने के हैं कई नुकसान, सकती हैं कई बीमारियां.


अलग अलग जगह का कलेक्शन 
नैनीताल के पंत पार्क में बिकने वाले कपड़े दिल्ली समेत मुंबई, कानपुर, इलाहबाद, कोलकाता, गुजरात आदि जगहों से लाए जाते हैं. बहुत से पर्यटक मल्लीताल केवल इसी बाजार में खरीददारी करने से मकसद से जाते हैं. दाम के हिसाब से कपड़ों की गुणवत्ता भी अच्छी होती है और यहां वैराइटी अलग अलग है. हर ग्राहक को अपनी जरुरत और पसंद की हिसाब से गरम कपड़े मिल जाते है. नैनीताल की हाड कंपा देने वाली ठण्ड में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह मार्किट बहुत ही अच्छी है जहां वह सौ पचास रूपए खर्च करके गर्माहट खरीद सकते हैं.


WATCH: सीने पर सीएम योगी का नाम लिखा चढ़ गया पानी की टंकी पर, कूदने की देने लगा धमकी