देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा राहत में लगे हेलीकॉप्टर की एक बार फिर से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. नगवाड़ा में आपदा राहत ड्यूटी के दौरान हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था. हादसे में पायलट और को पायलट की बाल-बाल जान बची है. दोनों को हल्की चोटे आईं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मोलड़ी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिया गया था. आज (शुक्रवार) से फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री प्रभावित गांव तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया था. 


लाइव टीवी देखें



दो दिन पहले हुए हादसे में पायलट, को-पायलट और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि दो राउंड में सफलतापूर्वक राहत सामग्री पहुंचाने के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे जब यह हेलीकॉप्टर तीसरे राउंड में राहत सामग्री लेकर उड़ा, लेकिन तभी बीच में इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट को हल्की सी चोट आई है.