वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय को ओएलएक्स (OLX) पर बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. दरअसल एक 'नटवरलाल' ने जवाहरनगर एक्‍सटेंशन स्थित पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को OLX पर बेचने के लिए विज्ञापन दे डाला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामला एसएसपी वाराणसी के संज्ञान में पहुंचा तो इस पर भेलूपुर थाना क्षेत्र की पुलिस भी सक्रिय हो गई. प्रधानमंत्री का कार्यालय वाराणसी के भेलूपुर थाने के अंतर्गत ही आता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों से पूछताछ जारी 
पुलिस ने मामले में जिन 4 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. भेलूपुर थाने में की गई FIR के बाद इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इनमें से ही एक शख्स ने पीएम कार्यालय का फोटो खींचकर OLX की वेबसाइट पर डाला था. 



ऐसा था विज्ञापन


ओएलएक्‍स पर विज्ञापन में हाउस का प्रकार हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, फुल फर्निश्‍ड रेडी टू मूव, लिस्‍टेड बाई डीलर, बिल्‍डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो फ्लोर, दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्‍ट फेसिंग की जानकारी के साथ दी गई थी. वहीं प्रोजेक्‍ट नेम में पीएमओ ऑफिस वाराणसी दिया गया. ओएलएक्स के विज्ञापन में कार्यालय की कीमत 7.5 करोड़ रुपये लगाई है. इस विज्ञापन को लक्ष्मीकांत ओझा नामक व्यक्ति ने पोस्ट किया है. हालांकि, जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो OLX ने इसे हटा दिया. इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को OLX पर बिक्री के लिए डालना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह किसी ने साजिश रची है. उन्होंने बताया कि पीएम का संसदीय कार्यालय किराये पर है.


OLX ने झाड़ा पल्ला 
इस बीच एक यूजर ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय के ओएलएक्स पर बिकने की बात ट्वीट की और अपने इस ट्वीट के साथ ओएलएक्स को टैग भी किया. यूजर के इस ट्वीट पर ओएलएक्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि प्रिय OLX उपयोगकर्ता आपको हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. हमने संबंधित टीम के साथ डिटेल साझा किया है. हमारे एक्सपर्टस द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है. 


पहले भी रहा विवादों में रहा है OLX
olx इससे पहले भी विवादों में रहा है. बीते अगस्त में ऐसे ही किसी शरारती तत्व ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर इंडियन एयरफोर्स के प्रतीक के रूप में वर्ष 2009 से खड़े हुए फाइटर प्ले न को ओएलएक्स की वेबसाइट पर बेचने का विज्ञापन दिया था, जिसकी कीमत 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये रखी थी.


WATCH LIVE TV