Varanasi News/दिनेश कुमार मिश्रा: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हो रही लगातार बारिश से जहां गंगा के घाट पानी में डूबने लगे हैं. तो वहीं फिर से एक और में हादसा हो गया. जहां जर्जर मकान में बने जीना टूटने से घर में रहने वाले लगो फंस गए. सभी को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. वाराणसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के गाय घाट इलाके में हुए इस हादसे से लोग घबरा गए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. तकरीबन आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी में डूबा नमो घाट
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के साथ साथ वाराणसी में भी हो रही लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं. इसके बाद से धार्मिक नगरी काशी में गंगा अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है. वाराणसी में गंगा किनारे बने सभी 84 घाट पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. इन सबके साथ पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमो घाट' भी गंगा के पानी मनें डूब गया है. 


खतरे से तीन मीटर नीचे पानी
आपको बता दें कि वाराणसी में सावन के महीने में देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. लेकिन बाढ़ के कारण वे इस बार काफी निराश नजर आ रहे हैं. इसका कारण गंगा का बढ़ता जलस्तर है. जोकि 68.09 मीटर तक पहुंच गया है. पानी का यह निशान चेतावनी के स्तर से करीब दो मीटर नीचे और खतरे के निशान से करीब तीन मीटर नीचे है.


यह भी पढ़ें - प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना, वाराणसी के सभी घाट पानी में समाए


यह भी पढ़ें - वाराणसी में दूसरा बड़ा हादसा, मकान का जीना धंसने से 11 लोग दबे