प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील विजय मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. सूत्र बताते हैं कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के एक होटल के पास से उसे हिरासत में लिया गया. यूपी एसटीएफ के अफसरों ने हयात होटल के पास से विजय मिश्रा को अरेस्ट किया जिस पर व्यापारी से रंगदारी मांगने का भी केस दर्ज कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय मिश्रा पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप है और फिलहाल प्रयागराज के अतरसुइया थाने में केस दर्ज कराया गया है. यह केस माफिया अतीक अहमद के मर्डर के बाद मई महीने में दर्ज कराया गया था. तब थाने में प्लाईवुड कारोबारी मोहम्मद सईद ने पुलिस अफसरों को जानकारी दी थी कि उससे विजय मिश्रा रंगदारी मांग रहा है और न देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है.


अतीक और अशरफ की हत्या
आपको बता दें कि इसी साल 15 अप्रैल को 3 बदमाशों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने 3 को गिरफ्तार कर लिया था. माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. अतीक को उमेश पाल को अगवा करने के केस में प्रयागराज की कोर्ट ने उम्र कैद की सुनाई थी. 


उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी 
प्रयागराज में उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या की गई और वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई. केसे से जुड़े चार अपराधियों को अलग-अलग मुठभेड़ में ढेर किया गया. हालांकि कई आरोपी अब भी फरार हैं. यूपी पुलिस फिलहाल प्रदेश समेत अलग अलग राज्यों में छापेमारी भी कर चुकी है.


और पढ़ें- UP Weather Updates: यूपी में बारिश का दौर है जारी, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट   


और पढ़ें- Horoscope Today 30 July 2023: मेष, कन्या और तुला राशि को हो सकता है बड़ा लाभ, इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान! 


Watch: 10 साल बाद भिखारी जैसी हालत में मिला पति, सड़क पर बच्चे की तरह पत्नी करने लगी दुलार