यूपी से बिहार के नई ट्रेन शुरू, बलिया से पटना रोजाना दौड़ेगी रेलगाड़ी, लाखों यात्रियों को फायदा
Balia Train News: रेलवे ने बलिया से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर दी है. अब प्रतिदिन बलिया से पटना के लिए एक नई ट्रेन चलेगी, जिससे यात्रा और भी आसान होगी. यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करेगी.
Balia Hindi News/मनोज चतुर्वेदी: नए साल में रेलवे ने बलिया को बड़ा तोहफा दिया है. बलिया से पटना के लिए पहली बार पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू की गई है. जैसे ही मेमू ट्रेन बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई. यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे बलिया से चलकर शाम 6 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से सुबह 8:15 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 पर बलिया पहुंचेगी.
अब तक बलिया से पटना जाने के लिए यात्रियों को छपरा या बक्सर के रास्ते दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों ने इसे बड़ी राहत बताया. यह सेवा बलिया और पटना के बीच यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएगी.