Chandauli News/संतोष जायसवाल: यूपी के चंदौली  से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं. आपको जानकर हैरानी  कि तीन दोस्तों में 500  रुपये की शर्त लगी. जिसमें उन्हें  तालाब पार करना था. लेकिन उन्हें इस बात का तनिक भी अदांजा नहीं था कि उसकी ये शर्त जान का दुश्मन भी बन सकती हैं. खैर आपको बता दूं कि इस शर्त में तीन दोस्तों में से एक की जान चली गई.      


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा की हैं घटना?
शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव में सोमवार की शाम 6 बजे एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय युवक काजू चौहान 500 रुपये की शर्त पर तालाब पार करते हुए डूब गया. तीन दोस्तों ने तालाब तैरकर पार करने की शर्त लगाई थी. दो दोस्त पार कर गए, लेकिन काजू बीच तालाब में फंसकर डूब गया.


घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि शव बरामद करने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. 


18 घंटे बाद शव को बाहर मिला शव
18 घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से गोताखोरों ने तालाब से मृतक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.   


इसे भी पढे़: Chandauli News: जिस सांप ने काटा उसी को उतारा मौत के घाट, फिर लेकर पहुंचा अस्पताल


Deoria Encounter: निहाल हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस अब तक दबोच चुकी है छह हत्यारोपी