Bhadohi Crime News: बचपन में पिता की हत्या, 27 साल बाद लिया बदला, भदोही इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
Bhadohi News: भदोही के इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 27 साल बाद प्रिंसिपल को मौत के घाट उतरवा दिया. जानिए पूरा मामला.
Bhadohi News: यूपी के भदोही के इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की हत्या करवाई. दरअसल, पुलिस की दो शूटर्स के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान शकील नाम के शूटर के पैर में गोली लग गई. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, भागने की कोशिश कर रहे उसके साथी आशीष उर्फ भोले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
क्यों हुई प्रिंसिपल की हत्या?
मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि मास्टरमाइंड गौरव सिंह ने अपने पिता अजय बहादुर सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर की हत्या करवाई. गौरव ने कलीम और अन्य शूटर्स को 5 लाख रुपये में सुपारी दी थी. कलीम को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशानदेही पर शकील और आशीष को पकड़ने का प्रयास जारी था.
एनकाउंटर में एक शूटर घायल
शनिवार सुबह भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों शूटर बाइक से गुजर रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसके बाद गोली शकील के पैर में लगी. इन दोनों शूटर्स पर 25-25 हजार का इनाम भी था. इनके पास से अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की गई.
कब हुई थी प्रिंसिपल की हत्या?
आपको बता दें, 21 अक्टूबर को प्रिंसिपल की हत्या हुई थी. प्रिंसिपल सुबह करीब 9:30 बजे जब अपने घर से कॉलेज जा रहे थे. तभी बसवानपुर गांव के पास हमलावरों ने उनकी कार रुकवाई और शीशा खोलते ही गोलीबारी शुरू कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए थे. हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन में आई और 80 किमी क्षेत्र में 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए कलीम तक पहुंची. कलीम से पूछताछ के बाद मास्टरमाइंड गौरव का नाम सामने आया और उसे भी गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढे़: Bihar Police Accident: दीपावली ड्यूटी पर जा रही बिहार पुलिस की बस का एक्सीडेंट, 29 जवान अस्पताल में भर्ती
इसे भी पढे़: Prayagraj News: चाचा-भतीजा ने की करोड़ों की ठगी, एक साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर लगाया लोगों को चूना