होटल मालिक के पास आए फोन ने उड़ा दिए होश, 50 लाख की रंगदारी के साथ कही ये बात
Jaunpur news: जौनपुर में होटल संचालक से फोन पर बड़ी फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. साथ ही गोली मार कर हत्या करने की धमकी भी मिली है. आखिर क्या है मामला जानिए पूरी खबर
अजीत सिंह चौहान/शाहगंज: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रस्सी व्यवसायी व एक होटल संचालक से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों द्वारा रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी भी दी गई है.
होटल संचालक से की 50 लाख रुपये की मांग!
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होटल संचालक से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मामले का खुलासा होने पर जब होटल संचालक से मीडिया ने बात करना चाहा तो कैमरे पर आकर कुछ भी बोलना जरूरी नहीं समझा।
रंगदारी की मांग पर हो गयी FIR दर्ज
जौनपुर में होटल संचालक से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज की है, आप को बता दे कि दर्ज एफआईआर के मुताबिक शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई आबादी मुहल्ला निवासी रस्सी के व्यवसाई व होटल संचालक रवि जायसवाल के मैनेजर के नंबर पर अंजान मोबाइल नंबर से कॉल करके पचास लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
कौन हैं रवि जायसवाल और क्या दी गयी धमकी?
जौनपुर के रहने वाले रवि जायसवाल रस्सी कारोबार करते हैं. उनका एक होटल नगर के अयोध्या मार्ग नवल प्लाजा के नाम से चलता होता है.होटल में मैनेजर के पद पर सोनू यादव कार्यरत हैं. मैनेजर के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से काल आई थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक रवि जायसवाल से कह दो कि पचास लाख रुपये दो दिन के भीतर जहां मैं कहूंगा वहां लाकर दे देना नहीं तो गोली मारकर खत्म कर देंगे.
मामले की हुई जांच पड़ताल
जौनपुर में होटल संचालक से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर पीड़ित रवि जायसवाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
व्यापारियों में दहशत
जौनपुर में रंगदारी का मामला सामने आने के बाद व्यापारियों में दहशत बन गया है. अब पुलिस की जांच मे पता चलेगा कि किसी जान पहचान वालों की शरारत थी या वाकई बदमाशों के निशाने पर है.