Varanasi News: चीनी मांझे के कारण हो रही मौतों और घायल होने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. वाराणसी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने साफ किया है कि अगर नाबालिग बच्चे चीनी मांझा खरीदकर पतंग उड़ाते हैं, तो उनके माता-पिता की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ मामला दर्ज होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा के साथ चीनी मांझे से हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद मांझे की बिक्री और इस्तेमाल की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. अब प्रशासनिक टीम सख्ती से छापेमारी करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.  


जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को चीनी मांझे की बिक्री की जानकारी मिले, तो वह तुरंत थाने में सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि मांझा बेचने और खरीदने वालों को लोगों की जान की परवाह नहीं है. अब इन्हें सख्त संदेश देने का वक्त आ गया है.  


अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि चीनी मांझे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन की मदद से पहचान की जा रही है. अब तक दो मामलों में गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन कारोबारियों को जेल भेजा गया है. उन्होंने माता-पिता से अपील की कि बच्चों को चीनी मांझे के खतरों से अवगत कराएं और उन्हें इसके इस्तेमाल से रोकें.  


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें :  कौन हैं एसपी मीनाक्षी कात्यान, गैंगस्टर के करीबी की गिरफ्तारी पर भड़के बीजेपी विधायक तो दिया जवाब