वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है ति गर्भगृह के बाहर शिखर के पास झरोखे में आग लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जैसे ही घटना सामने आई हड़कंप मच गया. सुबह मंगला आरती खत्म होने के बाद ही यह घटना घटी है. वहां मौजूद फायर फाइटिंग उपकरणों से आग पर तुरंत काबू पाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्भगृह में स्पर्श दर्शन की प्रक्रिया हो रही थी
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह मंगला आरती खत्म होने के बाद हुई जिसके कारण तुरंत भक्तों को गर्भगृह के आसपास से हटाया जाने लगा ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. जब गर्भगृह में स्पर्श दर्शन की प्रक्रिया हो रही थी. फिलहाल इस मंदिर में आग लगने के बाद की घटना के बाद अब मंदिर प्रशासन आज हथियार्टन पुर मंदिर की वायरिंग व्यवस्था की जांच कवाने में लगा है.


आग पर तत्काल काबू पा लिया गया
मंदिर के मुख्य गर्भगृह के बाहर शिखर के पास लगे झरोखे में आग लगी, ये वही झरोखा है जहां से सूरज की रोशनी भीतर प्रवेश करती है. पास से ही बिजली के कुछ तार भी  गर्भगृह के भीरत जाते हैं. इसी में शॉर्ट सर्किट हुआ. हालांकि आग से मचे हड़कंप के बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रभाव से दर्शन कर रहे लोगों को बाहर निकाला. आग पर काबू पाने के लिए वहां के लोगों ने फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स को उपयोग में लाया. मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि सुबह 4.55 पर आग लगी जिस तत्काल काबू पा लिया गया और कोई क्षति नहीं हुई है. शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ इस बारे में जांच हो रही है. दर्शन बहुत तक देर नहीं केवल 5 से 10 मिनट के लिए रोका गया था.


और पढ़ें- Flood In UP: बाढ़ की चपेट में यूपी के कई जिले, वाराणसी-प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी 


और पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' पर सवाल उठाने वाले अखिलेश और ओवैसी को राहत, MP-MLA कोर्ट में केस खारिज