Varanasi News/दिनेश कुमार: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक युवक को 47 लाख रुपये के साथ पकड़ा है. जीआरपी को बरामद पैसा हवाला के होने का अंदेशा है. फिलहाल पूरे मामले में इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है. आपको बता दें हिरासत में लिया गया युवक दून एक्सप्रेस की मदद से वारणसी से हावड़ा जाने के फिराक में था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेखा जोखा बताने में नाकाम
रेलवे पुलिस के पूछने पर आरोपी युवक बैग में मिले सैंतालीस लाख रुपयों का लेखा जोखा देने में नाकामयाब रहा. जिसके बाद जीआरपी ने युवक को हिरासत में ले लिया और एटीएस और इनकम विभाग की टीमों को इसके बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आयकर विभाग ने भी आरोपी से पूछताछ की. 


चौक स्थित गोलागली का रहने वाला
जानकारी के अनुसार आरोपी वाराणसी के चौक स्थित गोलागली का निवासी है. उसका नाम पंकज वर्मा ऊर्फ शिवकुमार बताया जा रहा है. दरअसल आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर वाराणसी से हावड़ा जाने के लिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वह प्लेटफार्म संख्या आठ के पश्चिमी छोर पर जब ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी वहां पर गश्त कर रहे जीआरपी के जवानों ने उसे देखा. लेकिन शक होने पर जीएरपी के जवानों ने उसके पास मौजूद बैग की जांच की तो उसमें से पांच-पांच सौ रुपयों गड्डियां मिली. 


और पढ़ें - दिनदहाड़े घुसे अनजान व्यक्ति ने महिला पर किया घातक हमला, नमक डालकर की प्रताडना


और पढ़ें - जिंदा पति को मृत बता लेती रही विधवा पेंशन, तीन साल बाद ऐसे हुआ खुलासा


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!