Atul Subhash Suicide News in Hindi: बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर 34 साल के व्यक्ति ने अपने आवास पर छत से लटककर जान दे दी. उसने मरने से पहले कई लोगों को ईमेल के जरिए अपना डेथ नोट भी भेजा और उसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ भी भेजा था. अपने घर में एक तख्ती लटकाई, जिस पर लिखा था, न्याय मिलना चाहिए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर था. इसकी शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, इसके बाद अतुल सुभाष अपनी पत्नाी को लेकर  बेंगलुरू चला गया. कुछ दिनों बाद ही निकिता बेंगलुरू से जौनपुर वापस आ गई. इसके बाद पत्नी और ससुरालवालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया. 


मरने से पहले वीडियो में बताई कहानी
अतुल ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें  निकिता, उसकी सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने उससे पैसे ऐेंठने के लिए साजिश रची . दो सालों में अब तक कोर्ट में 120 तारीखें लग चुकी है. जिनमें से वो 40 बार खुद बेंगलुरू से जौनपुर आ चुका था. 


24 पन्नों का डेथ नोट छोड़ा 
सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 24 पन्नों का डेथ नोट छोड़ा, जिसमें अपनी पीड़ा और समस्याओं का उल्लेख किया. ये घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके में हुई, जो मराठाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.  


मृतक के भाई ने के अनुसार
विकास कुमार के मुताबिक कि अतुल की पत्नी, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा ने झूठे मामलों में उसे फंसाये थे और उन्होंने  3 करोड़ रुपये की मांग की थी. इससे अतुल सुभाष को काफी डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने अपनी जान ले ली. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में मामला केस दर्ज कराया है. 


जज पर लगाया आरोप
अतुल ने आरोप लगाया कि जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने केस निपटाने के लिए 5 लाख मांगी थी. लेकिन जब उसने नहीं दिया तो फैमिली कोर्ट के जज ने 2 साल की बच्चे के लिए 40,000 प्रति माह देने का आदेश पारित कर दिया. इस दौरान अतुल ने जब जज के सामने पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया तो जज भी हंस पड़ी. 


पुलिस ने अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में मुख्य आरोपी अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया है. उनके परिवार वालों पर भी केस दर्ज किया गया है. 


इसे भी पढे़: Chandauli News: जीतने के बाद भी हार गया काजू, 500 रुपये की शर्त में तीन दोस्त रह गए अकेले


Jaunpur News: अहमद-खान के आगे लगा रहे दुबे-तिवारी सरनेम, जौनपुर का मुस्लिम बहुल गांव सुर्खियों में